🌈 *महाराष्ट्र भुमी के चंदन*
*स्विकारो भावभरा वंदन...*
*युवाचार्यश्रीजी के स्वागत मे उमडा भक्तों का काफीला...*
◻◻◻◻◻◻◻◻
*गुरु आनंद के लाडले सुशिष्य ,आगम रत्नाकर ,प्रज्ञापुंज श्रमणसंघीय युवाचार्य प पू श्री महेन्द्रऋषीजी मसा* के औरगाबाद नगरी मे शहरागम हेतु आज जनमानस श्रध्दाभक्ती के साथ उमडा भक्तो का काफीला ही इस स्वागत अभिऩदन मे एकत्रित हुआ
युवाचार्यजी के साथ *प्रवर्तन प पू प्रकाशमुनीजी मसा,उपप्रवर्तक प पू अक्षयऋषीजी मसा,पंडीतरत्न महेंद्र मुनीजी मसा, हितमितभाषी प पू हितेनऋषीजी मसा,प पू अमृत ऋषीजी मसा,प पू दर्शनमुनीजी मसा,प पू अचल ऋषीजी मसा* आदी ठाणा एवं *महासती प पू पियुषदर्शनाजी मसा* आदी का आज सुबह अनेको युवासाथी के साथ बजाजनगर से विहार करते हुए सुबह 8 बजे भ महावीर उड्डाणपुल के समीप कर्णपुरा प्रांगण मे स्वागत अभिऩदन हेतु श्रावकसंघ पदाधिकारी मंडल, सेकडो श्रावक श्राविका युवक मंडल के सदस्य बडी मात्रा मे उपस्थित थे!
🏳🌈प्रभा किरण मंडल ने आगमयात्रा के साथ जिनशासन के जयघोष के नारो के साथ पूज्यश्रीजी की अगुवाई की
💥 वेदांत हाँल मे आयोजित धर्मसभा को *प्रवर्तन श्री प्रकाशमुनीजी* मसा ने युवाचार्य भगवंत के संयमी जीवन तथा आगामी ऐतिहासिक चातुर्मास की ट्रायल अच्छे हो रही इसका आनंद व्यक्त किया *प पू गौरवमुनीजी मसा* ने युवाचार्यश्रीजीके आत्मीय सदव्यवहार के प्रति स्नेह के प्रति आत्मीयता व्यक्त की
🎙 *युवाचार्य श्रीजे अपने मंगलसंदेश मे गुरु समर्पन भावोकी महता धर्मसभा मे रखते हुए कहाँ की गुरु जब भक्तो की भक्ती पर प्रसन्न होते है तो परमात्मा के अनमोल विचारो का सुत्र एवं विधी भक्तो को मिलती है जब यह विधी मिलजाती है तो आत्मा का उथ्थांण होता है इसलिए औरगाबाद भुमी का स्नेह प्यार और भक्ती ने हमे यहां आनेपर मजबुर किया गुरु समर्पण भावना सदैव जीवन मे ऐसी ही बनाए रखे ऐसा अनमोल संदेश पूज्यश्रीजी ने धर्मसभा को दिया*
◻ भंडारी परिवार तथा ग्रीन गृप का संघ द्वारा नवकारसी तथा प्रभावना के सहयोग के प्रति सम्मान किया गया
मंगलपाठ के साथ धर्मसभा का समापन हुआ इस अवसर औरगाबाद श्रावकसंघ के पदाधिकारी तथा उपनगरो के श्रीसंघ पदाधिकारी,सकल जैन समाज के पदाधिकारी बडी संख्या मे उपस्थित थे रेल्वेस्टेशन श्रावकसंघ तथा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलताहेतु प्रयास किए
◻◻◻◻◻◻◻◻◻ ✍🏻 प्रकाश कोचेटा
नवकार अपडेट 7798666205