SBI ने 10 फरवरी से दी राहत जहां इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने आज से एमसीएलआर दर में बदलाव किया है तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 10 फरवरी से ही एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है।

आज से कम होगा EMI का बोझ


पहले एसबीआई ने फिर बैंक ऑफ बड़ौदा ने और अब इलाहाबाद बैंक ने एमसीएलआर दर में कटौती किए जाने के बाद आज से ईएमआई घटेगी। आप पर ईएमआई का बोझ कम होगा। एक नजर इलाहाबाद बैंक के नए ब्याज दर पर डाले को बैंक ने एक साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले कर्ज का MCLR अब 8.30 फीसदी से कम होकर 8.25 फीसदी कर दिया। बैंक ने एक महीने की परिपक्वता अवधि वाले कर्ज का MCLR अपरिवर्तित रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज यानी 14 फऱवरी से लागू हो गई है। वहीं बैंक ने तीन महीने और 6 महीने के टैन्योर वाले MCLR दर में 5 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है और इसे 7.75-8.10% कर दिया हैष वहीं 1 महीने के MCLR दर में कौई परिवर्तन नहीं किया गया है, ये 7.85% पर अपर्वर्तित है।


 


 


जहां इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने आज से एमसीएलआर दर में बदलाव किया है तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 10 फरवरी से ही एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है। ये लगातार नौंवा मौका है जब एसबीआई ने MCLR में कटौती की है। बैंक द्वारा की गई इस कटौती के बाद विभि​न्न मैच्योरिटी पीरियड वाले कर्ज का MCLR घटकर 7.85 फीसदी पर आ गया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को राहत


एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी खाताधारकों को राहत दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले लोन पर MCLR को 7.65 फीसदी से घटाकर 7.60 फीसदी कर दिया है।बैंक ने एमसीएलआर की नई दर को 12 जनवरी 2020 से लागू भी कर दिया है। आपको बता दें कि MCLR तय करने के लिए बैंक 4 फैक्टर को ध्यान में रखते हैं, जिसमें फंड का अतिरिक्त चार्ज , निगेटिव कैरी ऑन CRR ,ऑपरेशन कॉस्ट और टेन्योर प्रीमियम शामिल होता है।


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
रतलाम में कोराना एक संदिग्ध को इन्दौर भेजा, लाक डाउन के उल्लंघन पर डी मार्ट,रिलायंस समेत सात प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही,132 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त होंगे
समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के हितों में मध्य प्रदेश सरकार से कई मांगे की-
Image