समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध

समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन


किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध


        रतलाम 20 फरवरी 2020/ जिले में गेहूं, चना, मसूर, सरसों के समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदी की जाने हेतु किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपना पंजीयन आगामी 28 फरवरी तक कराना सुनिश्चित कर लें, 28 फरवरी अंतिम तिथि है। जिले में अब तक 20 हजार 303 किसानों ने पंजीयन कराया है। ऑनलाइन पंजीयन के अलावा जिले के उपार्जन केंद्रों पर भी किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसान ऑनलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन कार्य में गति लाएं।


जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया है कि किसानों के लिए गिरदावरी रकबे में संशोधन के लिए आगामी 24 फरवरी तक पोर्टल भी खुला रहेगा जो भी किसान अपनी फसल रकबे में संशोधन कराना चाहते हैं वह अपने संबंधित क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर संशोधन करवा ले। जिले में अब तक गेहूं के लिए 19 हजार 876, चने के लिए 4 हजार 123, मसूर के लिए 214 तथा सरसों के लिए 361 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिले में समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं।


क्रमांक-114/326/2020


दिव्यांग यात्रियों के लिए बसों में कम से कम 5 सीटें सुरक्षित रखी जाएंगी


        रतलाम 20 फरवरी 2020/ शासन द्वारा आदेशित किया गया है कि यात्री वाहनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए कम से कम 5 सीटें प्रवेश तथा निर्गम द्वार के नजदीक सुरक्षित रखी जाए। इसके अलावा अनुज्ञा पत्रधारी अपने यात्री वाहनों के दरवाजों पर पर्याप्त हैंडल्स एवं फोल्डिंग सीढियां इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करेंगे जिन्हें पकड़कर सीढी या रेम्प के माध्यम से दिव्यांग यात्री सुविधापूर्वक वाहन में प्रवेश कर सकें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शासन के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी को दिव्यांग यात्रियों के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image
विधायक काश्यप की पहल पर गली-गली होगी सेनेटाइज विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर नगर निगम रतलाम ने शुक्रवार से सेनेटाइजेशन के कार्य में तीन ट्रैक्टरों की मदद लेना प्रारम्भ किया। इससे संकरी गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कई मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया। नगर निगम द्वारा अब तक बड़ी फायर लारियों से शहर में सेनेटाइजेशन हो रहा था,लेकिन ये लारी सिर्फ चौड़ी सड़को और मुख्य मार्गो पर ही यह कार्य कर सकते है। इससे कई मोहल्लों में कोरोना के संक्रमण की आशंका बलवती हो रही थी। विधायक श्री काश्यप ने इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में कीटनाशक छिड़काव में उपयोग आने वाले ट्रेक्टर व उपकरण से हर गली सेनेटाइज कराने का सुझाव दिया, जिस पर गुरुवार को रतलाम में एक ट्रैक्टर उपकरण लाकर प्रयोग किया गया। इसके बाद शुक्रवार से 3 ट्रेक्टर लगाकर इस सुझाव पर अमल शुरू हो गया है। नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिह ने बताया कि पहले दिन सुभाष नगर,शिवशंकर कालोनी,अमृत सागर क्षेत्र, सिलावटो का वास,राम रहीम नगर आदि मोहल्लों में सेनेट्रैजेशन किया गया। हर ट्रेक्टर व उपकरण से 2000 फीट दूरी तक सेनेटाइजेशन हो रहा है। निगम के दल द्वारा 500 लीटर के टैंक में हाइपो क्लोराइड मिश्रित कर सभी जगह छिड़काव किया गया
Image
डीजीपी की चेतावनी , बदसूलकी की तो एसपी होंगे जिम्मेदार
Image
सही दिशा में लगाएंगे दौड़ते घोड़े की तस्वीर तभी होगा