मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने साकार किया 767 जरूरतमंदों के घर का सपना

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले में संचालित ऑपरेशन क्लीन अभियान में विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के लाभान्वित सदस्यों को आवासीय भूखण्ड के कब्जा-पत्र सौंपे। अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के 767 सदस्यों को लाभान्वित किया गया। इससे गृह निर्माण सहकारी समितियों की अनियमितताओं से परेशान सदस्यों का अपने आशियाने का सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप सात संस्थाओं के पाँच-पाँच सदस्यों को भूखण्ड आवंटन-पत्र एवं कब्जा-पत्र सौंपे। अभियान के द्वितीय चरण में 31 मार्च 2020 तक लगभग दो हजार पात्र सदस्यों को भूखंड/ प्रकोष्ठ प्रदाय जायेगा।


इंदौर जिले में इस अभियान में पंजीकृत सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं में से लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 31 सदस्यों को 31 भूखंड, सुविधा गृह गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 17 सदस्यों को 17 भूखंड, कसेरा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 58 सदस्यों को 58 भूखंड, लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 50 सदस्यों को 50 भूखंड, आस्था गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 50 सदस्यों को 50  भूखंड, रूपरेखा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 536 सदस्यों को 536 भूखंड, महात्मा गांधी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 23 सदस्यों को 23 भूखंड के आवंटन पत्र तथा कब्जा पत्र प्रदान किये गये।


लाभान्वित सदस्यों ने जाहिर की खुशियाँ


            कार्यक्रम में लाभान्वित सदस्य अपने आशियाने का सपना साकार होने से बेहद खुश दिखायी दिये। लाभान्वित सदस्य राजेन्द्र कुमार, रामकुमार, चन्द्रशेखर, निशा गर्ग आदि का कहना था कि बरसों से भटक रहे हम सदस्यों को अब न्याय मिला है। इसके लिये शासन और प्रशासन बधाई के पात्र हैं। भू-माफिया के विरूद्ध मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर चलाये गये अभियान के परिणामस्वरूप आज हमें अपना हक मिला।


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
रतलाम पॉवर हाउस रोड पर केनरा बैंक पर सेल्फ डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही है हमने भी दूरी बनाने की अपील की, जिला प्रशासन को जिला जिला प्रशासन को जिले के सभी बैंकों को आदेशित करना चाहिए की सेल्फ डिस्टेन्स का पालन हो
Image
समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image