भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार बढ़ गई है। दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास में हो रही प्रदेश समन्वय की बैठक को बीच में ही छोड़कर सिंधिया चले गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कुछ नहीं कहा लेकिन सिंधिया के बैठक को बीच में छोड़कर जाने के बाद एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश दौरे में सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों से कहा था कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर 5 साल में वचनपत्र की एक-एक बात पूरी नहीं हुई तो आपकी ढाल मैं बनूंगा और आपकी तलवार भी मैं बनूंगा।
पहली बैठक दिल्ली में आयोजित की
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनियां गांधी ने हाल ही में मप्र की सत्ता और संगठन की बीच समन्वय के लिए कए कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ भी शामिल है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस समिति में सात लोगों को जगह मिली थी और दिपक बाबरिया इसके अध्यक्ष है।