गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा

गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा,फिर बीच सड़क पर झगड़े.मौके पर पहुचे दरोगा ने किया अलग
पटना(बिहार)
14 फरवरी को आज वेलेंटाइन डे है,यानी प्यार के इजहार का दिन.इस दिन जहां प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं. वहीं राजधानी पटना के बेली रोड पर बीच सड़क उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया, जब शादीशुदा शख्स को उसकी पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक से जाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.फिर क्या था, पति-पत्नी के बीच सड़क पर ही तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते बात बढ़ गई.एक तरफ प्रेमिका तो दूसरी तरफ पत्नी.बेचारे पति की हालत पतली हो गई. सड़क पर हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दारोगा वहां पहुंच गये और बुरी तरह झगड़ रहे पति और पत्नी को अलग किया.
*पुलिस के सामने ही लगाए पत्नी ने आरोप*
पत्नी ने पुलिस के सामने ही पति पर कई गंभीर आरोप लगाये.पत्नी का आरोप है कि तीन साल पहले दोनोंं के परिवारवालों की राजी-खुशी से धूमधाम से उनकी शादी हुई थी.उनके दो बच्चे हैं, लेकिन शादी के तीन साल बाद पति पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वो सब कुछ भुला बैठा.
*परिवार को छोड़कर गर्लफ्रैंड के साथ वेलेंटाइन डे मनाने जा रहा था पति*
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर पति प्यार जताने ईको पार्क जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर जब मौके पर महिला थाने की पुलिस पहुची तब पति की बोलती बंद हो गई.
वहीं उसकी कथित प्रेमिका भी इस दौरान पुलिस के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाई. पुलिस पति-पत्नी और उसकी प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गई. पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है. महिला थाना पुलिस का कहना है कि पत्नी की लिखित शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी. पहले दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई जायेगी. अगर दोनों पति-पत्नी आपस में सुलह-समझौता कर लेते हैं तो ठीक है, नहीं तो पति के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image
विधायक काश्यप की पहल पर गली-गली होगी सेनेटाइज विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर नगर निगम रतलाम ने शुक्रवार से सेनेटाइजेशन के कार्य में तीन ट्रैक्टरों की मदद लेना प्रारम्भ किया। इससे संकरी गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कई मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया। नगर निगम द्वारा अब तक बड़ी फायर लारियों से शहर में सेनेटाइजेशन हो रहा था,लेकिन ये लारी सिर्फ चौड़ी सड़को और मुख्य मार्गो पर ही यह कार्य कर सकते है। इससे कई मोहल्लों में कोरोना के संक्रमण की आशंका बलवती हो रही थी। विधायक श्री काश्यप ने इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में कीटनाशक छिड़काव में उपयोग आने वाले ट्रेक्टर व उपकरण से हर गली सेनेटाइज कराने का सुझाव दिया, जिस पर गुरुवार को रतलाम में एक ट्रैक्टर उपकरण लाकर प्रयोग किया गया। इसके बाद शुक्रवार से 3 ट्रेक्टर लगाकर इस सुझाव पर अमल शुरू हो गया है। नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिह ने बताया कि पहले दिन सुभाष नगर,शिवशंकर कालोनी,अमृत सागर क्षेत्र, सिलावटो का वास,राम रहीम नगर आदि मोहल्लों में सेनेट्रैजेशन किया गया। हर ट्रेक्टर व उपकरण से 2000 फीट दूरी तक सेनेटाइजेशन हो रहा है। निगम के दल द्वारा 500 लीटर के टैंक में हाइपो क्लोराइड मिश्रित कर सभी जगह छिड़काव किया गया
Image
डीजीपी की चेतावनी , बदसूलकी की तो एसपी होंगे जिम्मेदार
Image
सही दिशा में लगाएंगे दौड़ते घोड़े की तस्वीर तभी होगा