आपकी सरकार आपके द्वार कैंप मैं जिला कलेक्टर रतलाम श्रीमती रुचिका चौहान ने छोटे किसानों को दवाई छिड़काव के लिए मिले हैंड स्प्रेयर वितरित किए

आपकी सरकार आपके द्वार कैंप से छोटे किसानों को दवाई छिड़काव के लिए मिले हैंड स्प्रेयर



रतलाम 20 फरवरी 2020आपकी सरकार आपके द्वार कैंप ग्रामीणजनों के लिए विविध सौगातो से भरपूर होते हैं। शासन के विभिन्न विभाग आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अपनी योजनाओं द्वारा किसानों और ग्रामीणजनों को लाभान्वित कर रहे हैं। विगत दिनों जावरा के ग्राम रोजाना में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कैंप में जिले के किसान कल्याण कृषि विकास विभाग द्वारा छोटे किसानों के लिए हैंड स्प्रेयर की सौगात दी गई, जो खेतों में फसल छिड़काव करने के लिए किसानों के काम आ रहे हैं। रोजाना कैंप में जावरा क्षेत्र के पांच छोटे किसानों को हैंड स्प्रेयर से लाभान्वित किया गया। हैंड स्प्रेयर 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराए गए।


रोजाना कैंप में ग्राम रोजाना के श्री जगदीश पिता बाबूलाल पाटीदार, श्री फूलचंद मोहनलाल पाटीदार, श्री कैलाश हेमराज पाटीदार, श्री बद्रीलाल बगदीराम पाटीदार तथा श्री राधेश्याम पिता भागीरथ पाटीदार को अतिथियों के हाथों एक-एक हैंड स्प्रेयर प्रदान किए गए तो किसानों ने खुशी व्यक्त की। किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऋण माफी के साथ-साथ विभाग की अन्य कृषि योजनाओं में भी विभिन्न सौगातें दी जा रही हैं जिससे खेती की लागत कम होकर किसानों का मुनाफा बढ़ेगा। किसानों द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आभार भी व्यक्त किया गया।


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
रतलाम में कोराना एक संदिग्ध को इन्दौर भेजा, लाक डाउन के उल्लंघन पर डी मार्ट,रिलायंस समेत सात प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही,132 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त होंगे
समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में 20 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन किसानों से 28 फरवरी तक पंजीयन करवाने का अनुरोध
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के हितों में मध्य प्रदेश सरकार से कई मांगे की-
Image