सरकार की पहल आधार कार्ड में सुधार है अब सरल


सरकार ने एक नई पहल के जरिए आधार कार्ड पर स्थानीय पता बदलने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कवायद की है. सरकार के मुताबिक किसी और प्रूफ की बजाय सेल्फ डिक्लेरेशन (स्वघोषणा) ही काफी होगी. आम तौर पर देखा जाता है कि दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाने वाले लोगों के साथ आधार कार्ड में पता बदलवाना सबसे बड़ी समस्या होती है. इस प्रक्रिया से उन लोगों को बहुत फायदा मिलेगा.


प्रवासी लोगों को आधार कार्ड में स्थानीय की जगह स्थाई पता होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वो चाहते हुए भी तत्काल उन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते थे जो दैनिक जीवन के लिए उपयोगी हैं.


सरकार ने अपने मूल पते से दूर दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों को बैंक खाता खुलवाने में सहूलियत देने के लिए भी यह कदम उठाया है. बुधवार को राजपत्र के जरिए इसकी अधिसूचना जारी की गई.


सरकार के इस कदम से उन प्रवासी लोगों को मदद मिलेगी जो अपने मूल पते की बजाय स्थानिय पते पर बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं. अब स्वघोषणा के जरिए वो आधार कार्ड पर दर्ज पते में बदलाव करा सकेंगे.


आधार एक 12 अंको वाला कार्ड होता है जिसे भारतीय नागरिकों को दिया जाता है. इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की UIDAI के जरिए जारी किया जाता है. ये एक डिजिटल आइडी प्रूफ है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए किया जाता है.


 


कैसे बनाएं आधार कार्ड?
1. सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता लगाएं.
2. आधार सेंटर पर ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा है, इसलिए पहले से ही एप्वाइंटमेंट ले लें, ताकि आपका कीमती समय बेजा बर्बाद न हो
3. ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
4. अपनी पहचान आधार सेंटर पर साबित करने के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड और पैन कार्ड ले जाएं. यहां शर्त ये है कि जो भी डाक्यूमेंट आप जमा करेंगे वो कम से कम 6 महीने पुराने होने चाहिए.
5. सेंटर से आधार बनवाने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म लें और उसमें सावधानी से अपनी सारी जानकारी भरें.
6. फार्म भरकर जमा करने के बाद बॉयोमैट्रिक डेटा लिया जाता है. इसमें दसों उंगलियों के फिंगर प्रिंट, आंख की आइरिस की डेटा और तस्वीर ली जाती है.
7. तमाम ऊपर लिखित जानकारी सबमिट करने के बाद आधार सेंटर पर बैठे अधिकारी के द्वार कार्ड बनवाने वाले को 14 अंकों का एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दिया जाता है. इसके सहारे आधार कार्ड कब बनकर तैयार हो जाएगा इसकी जानकारी ली जा सकती है.
8. इसी स्लिप पर दर्ज 14 अंकों के नंबर के जरिए बाद में आधार कार्ड डिजिटली निकाला जा सकता है


Popular posts
मास्क कैसे पहने समझना होगा , कोरोना से बचाव के लिए सुझाव , पंडित डॉक्टर श्री राजेश जी शर्मा(म.प्र सहसंयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) श्रद्धा टुडे दीपक जैन
Image
बिग ब्रेकिंग रतलाम 11 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ घर पहुंच(दूध, सब्जी, किराणा, दवाएं, सिलेंडर) सेवाएं रहेगी जारी* *सामाजिक संस्थाएं बांट सकेगी भोजन *जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश-
Image
विधायक काश्यप की पहल पर गली-गली होगी सेनेटाइज विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर नगर निगम रतलाम ने शुक्रवार से सेनेटाइजेशन के कार्य में तीन ट्रैक्टरों की मदद लेना प्रारम्भ किया। इससे संकरी गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कई मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया। नगर निगम द्वारा अब तक बड़ी फायर लारियों से शहर में सेनेटाइजेशन हो रहा था,लेकिन ये लारी सिर्फ चौड़ी सड़को और मुख्य मार्गो पर ही यह कार्य कर सकते है। इससे कई मोहल्लों में कोरोना के संक्रमण की आशंका बलवती हो रही थी। विधायक श्री काश्यप ने इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में कीटनाशक छिड़काव में उपयोग आने वाले ट्रेक्टर व उपकरण से हर गली सेनेटाइज कराने का सुझाव दिया, जिस पर गुरुवार को रतलाम में एक ट्रैक्टर उपकरण लाकर प्रयोग किया गया। इसके बाद शुक्रवार से 3 ट्रेक्टर लगाकर इस सुझाव पर अमल शुरू हो गया है। नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिह ने बताया कि पहले दिन सुभाष नगर,शिवशंकर कालोनी,अमृत सागर क्षेत्र, सिलावटो का वास,राम रहीम नगर आदि मोहल्लों में सेनेट्रैजेशन किया गया। हर ट्रेक्टर व उपकरण से 2000 फीट दूरी तक सेनेटाइजेशन हो रहा है। निगम के दल द्वारा 500 लीटर के टैंक में हाइपो क्लोराइड मिश्रित कर सभी जगह छिड़काव किया गया
Image
डीजीपी की चेतावनी , बदसूलकी की तो एसपी होंगे जिम्मेदार
Image
सही दिशा में लगाएंगे दौड़ते घोड़े की तस्वीर तभी होगा